Kumkum Bhagya Upcoming Twist | Ep 2884 | 24 September | मोनिशा की परेशानी और पूर्वी का वादा | Zee TV

2024-09-24 51

बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य में दर्शकों को आगामी एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। नेहा, मोनिशा को धमकी देती है कि अगर उसे तुरंत चालीस लाख रुपये नहीं मिले, तो वह और उसका बॉयफ्रेंड साहिल संगीत छोड़कर गायब हो जाएंगे, जिससे मोनिशा परेशान हो जाती है। वहीं, नेहा पूर्वी का अपमान करती है और उसे आरवी से दूर रहने की चेतावनी देती है। वह पूर्वी को बताती है कि शादी के बाद वह उन्हें मिलने या बात करने की अनुमति नहीं देगी, जिससे पूर्वी दुखी हो जाती है। जब आरवी को इस बारे में पता चलता है, तो वह गुस्सा हो जाता है। दूसरी ओर, पूर्वी दीया से अपनी चिंता व्यक्त करती है और कहती है कि वह अपने पति आरवी को किसी भी हालत में बचाने के लिए कृतसंकल्प है। आरवी दूर खड़ा यह सब सुनता है और भावुक हो जाता है। #kumkumbhagya #kumkumbhagyaaajkaepisode #zeetv #rv #purvi #manoranjannews

Videos similaires